

-
There is no images.
- Ambala Voice
- Bahadurgarh Voice
- Bhiwani Voice
- Faridabad Voice
- Fatehabad Voice
- Gurgaon Voice
- Hisar Voice
- Jhajjar Voice
- Jind Voice
- Kaithal Voice
- Karnal Voice
- Kuruksthera Voice
- Mewat Voice
- Mahendragarh Voice
- Panchkulla Voice
- Panipat Voice
- Palwal Voice
- Rewari Voice
- Rohtak Voice
- Sonipat Voice
- Sirsa Voice
- Yamunanagar Voice

Haryana Voice | ||
|
फतेहाबाद : गांव कुक्कड़ावाली के पास रोडवेज की निरीक्षण टीम निरीक्षण कर रही थी। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से टिकट मांगी तो पांच युवकों के पास टिकट नहीं मिली। उसके बाद उक्त युवकों से रुपये देने के लिए कहा। लेकिन युवकों ने अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया। बाद में अधिकारियों ने पांच युवकों को पकड़कर दरियापुर पुलिस चौकी के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार रोडवेज के ट्रैफिक मैनेजर कुलदीप कुमार अपनी टीम इंस्पेक्टर राम¨सह, सतपाल, ओमप्रकाश को साथ लेकर कुक्कड़ावाली के पास पहुंचे। टीम को शिकायत मिल रही थी कि इस रूट की तरफ जाने वाली बसों को घाट लग रहा है। शिकायत थी कि गांव सरवपुर के कुछ युवक टिकट नहीं दे रहे है। बुधवार दोपहर 2 बजे टीम ने बस को रूकवाया और जांच की। इस दौरान बस में सवार सरवपुर निवासी अनिल, सुमित, राकेश, संदीप, सतबीर के पास टिकट नहीं मिली। इसके बाद अधिकारियों ने उक्त युवकों ने जुर्माना भरने के लिए कहा। आरोप है कि युवकों ने रुपये भरने से इनकार कर दिया और टीम के साथ दुर्व्यवहार भी किया। आरोप है कि युवकों ने गाली गलौच भी की। बाद में अधिकारियों ने दरियापुर पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों को पकड़कर चौकी में आई।
ट्रैफिक मैनेजर कुलदीप ने बताया कि इन युवकों ने टीम के साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद उन्होंने युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया।
दरियापुर चौकी इंचार्ज शादी राम ने कहा कि इन युवकों के पास बना हुआ था जो घर पर था। बाद में पास दिखाने के बाद उन्होंने इन युवकों को छोड़ दिया।
