ठंड अब छुड़ाने लगी है कंपकपी
फरीदाबाद : जिले में बुधवार को कड़ाके की ठंड ने लोगों की कंपकपी छुड़ाने लगी है। सुबह से ही हल्के कोहरे की चादर ने जिले को आगोश में ले लिया। दिन का अधिकतम तापमान 17 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। कोहरे व ठंड का प्रकोप देख लोग घरों में दुबके रहे। दोपहर बाद कोहरा छंटने पर सूर्यदेव ने दर्शन दिए, लेकिन धूप कमजोर रही। वहीं सर्द हवाएं लोगों को ठिठुराती रहीं। लगभग चार किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली सर्द हवाएं बेहाल करती रहीं। सर्दी के तेवर देख लोग सड़कों पर कम संख्या में दिखाई दिए। राहत पाने को लोग अलाव के आसपास सिमटे रहे। दोपहर को जहां कुछ समय के लिए ठंड से राहत मिली, शाम होते ही व ठंड में इजाफा होने लगा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों में अभी तापमान लगातार कम रहने की संभावना जताई गई है। गेहूं की फसल के लिए यह सर्दी फायदेमंद है।