मंदिर के पास मास-मीट की दुकान बंद करवाने की मांग
मंडी आदमपुर : आदमपुर ऑटो मार्केट स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर के पास मास-मीट की दुकान खुलने पर श्रद्धालुओं व स्थानीय दुकानदारों ने कड़ा विरोध जताया। श्रद्धालुओं व दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन देकर गुंडागर्दी बंद करवाने की मांग की है। इस सबंध में भगवान विश्वकर्मा सेवा समिति की बैठक प्रधान ताराचंद बुडाकिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रधान ताराचंद बुडाकिया, पंच हीरालाल, लक्ष्मणदास कंबोज, गोलूराम मिस्त्री, रत्नलाल, छोटूराम, मान¨सह मिल, कृष्ण, प्रमोद, बलवान आदि ने बताया कि पिछले कई दिनों से विश्वकर्मा मंदिर के पास मास-मीट की दुकान खुलने से यहां अशांति का माहौल पैदा हो गया है। हर रोज यहां लड़ाई-झगड़े होते रहते है और शराब पीकर लोग सरेआम गाली-गलौज करते है। इस बारे में उक्त दुकानदार के साथ कई बार बैठक कर बातचीत भी की गई, लेकिन कोई असर नही हुआ। बुधवार को दुकानदार विनोद जब बातचीत के लिए गया तो उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि गुरुवार को राजेश की रॉड़ से पिटाई की और सामान उठाकर ले गए। शुक्रवार को दुकानदार थाना प्रभारी पवन कुमार से मिले और मांग की कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए मास-मीट की अवैध दुकान पर रोक लगाई जाए। थाना प्रभारी ने समिति के सदस्यों व दुकानदारों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।