वाहन के नियम हमारी सुरक्षा के लिए, करें पालन
स्थानीय व्यापर मंडल विश्वास स्कूल में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत करवाया गया। शिविर में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आदमपुर खंड के ट्रैफिक इंचार्ज साहब राम ने बताया कि आकड़ों के अनुसार भारत मे सबसे अधिक मौतें सड़क दुर्घटना में होना बताया गया है। उन्होंने बताया कि सड़क और वाहन के नियम हम सब की सुरक्षा के लिए ही हैं, इसलिए हमें इनका पालन करना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों व सड़क किनारे लगे चिह्नों के बारें में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर स्कृल प्राचार्य अनिल कुमार व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मुकेश ¨सगला ने भी अपने विचार प्रकट किये तथा समाज में रोड सेफ्टी एंड ट्रैफिक जागरूकता के प्रति स्वयंसेवकों को जागरूकता फैलाने का आहवान किया। अंत में स्वयंसेवकों ने रोड सेफ्टी एंड ट्रैफिक अवेरनेस की शपथ ली तथा रोड सेफ्टी एंड ट्रैफिक के नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।