बाल वैज्ञानिकों ने बनाए आकर्षक मॉडल
चरखी दादरी :सर्वोदय स्कूल गांव खानपुर में शिक्षक-अभिभावक बैठक एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। संस्था के निदेशक सुरेश मान व चेयरमैन उपकार अहलावत ने बताया कि लगभग एक हजार अभिभावकों ने इस अवसर पर अपने बच्चों की प्रगति रिपोर्ट भी प्राप्त की। पीटीएम के संचालन में स्कूल के विद्यार्थियो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर स्कूल में बाल वैज्ञानिकों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। प्रतिभावान विद्यार्थियो द्वारा बनाए गए मॉडल व प्रोजेक्ट को देखकर सभी अभिभावक आश्चर्यचकित रह गए। संस्था के मुख्य निदेशक जगबीर अहलावत ने इस सफल आयोजन के लिए अध्यापकों व अभिभवकों को बधाईं दी व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बच्चों ने पर्यावरण, ऊर्जा संरक्षण, स्वच्छता, कृषि, उद्योगों, सैटेलाइट इत्यादि विषयों पर काफी आकर्षक जानकारियां देने का प्रयास किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन करने वाले अभिभावकों, शिक्षकों ने बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभाओं की सराहना की। अभिभावकों ने विज्ञान विषय में रूचि उत्पन्न करने के लिए इस प्रकार के आयोजनों को जरूरी बताया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि खानपुर खुर्द स्थित सर्वोदय शिक्षण संस्थाओं के छात्र, छात्राएं विज्ञान विषय में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर कई बार उल्लेखनीय प्रदर्शन कर अपनी विशिष्टता का परिचय दे चुके है।