

District
- Ambala Voice
- Bahadurgarh Voice
- Bhiwani Voice
- Faridabad Voice
- Fatehabad Voice
- Gurgaon Voice
- Hisar Voice
- Jhajjar Voice
- Jind Voice
- Kaithal Voice
- Karnal Voice
- Kuruksthera Voice
- Mewat Voice
- Mahendragarh Voice
- Panchkulla Voice
- Panipat Voice
- Palwal Voice
- Rewari Voice
- Rohtak Voice
- Sonipat Voice
- Sirsa Voice
- Yamunanagar Voice

Haryana Voice | ||
|
News Description
पैसे चार गुना होने के लालच में लाखों रुपए का चूना, कंपनी के एमडी का पता नहीं
ये निवेश करनाल, कुरुक्षेत्र और पंजाब से पहुंचे थे। उन्होंने कंपनी का शटर गिरा दिया और कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया। इससे विवाद बड़ा तो मामला थाने पहुंच गया। दोनों पक्ष जगाधरी शहर थाने में पहुंचे। निवेशकों ने पुलिस में शिकायत दी। जिसमें कहा कि कंपनी का ऑफिस जगाधरी, कुरुक्षेत्र, शामली, मेरठ, नजीबाबाद, अकबरपुर और काशीपुर में है। एमडी विक्रम सिंह चौहान कुरुक्षेत्र के हैं। कई बार उनके घर पर भी गए, लेकिन वे वहां पर भी नहीं मिले। पटियाला निवासी मंदीप सिंह, कुलदीप, करनाल निवासी संजय और शाहबाद निवासी प्रदीप ने बताया कि कंपनी से जब उनका संपर्क हुआ तो उन्हें बताया गया था कि पांच हजार रुपए देने पर कंपनी की ओर से उन्हें 21 हजार रुपए तीन साल में वापस किए जाएंगे। इसके अलावा पांच हजार रुपए देकर 50 हजार रुपए के गोल्ड या सिल्वर की बुकिंग भी कराने की सुव िधा दी थी। शिकायत देने पहुंचे निवेशकों का दावा है कि 20 हजार से ज्यादा लोगों के पैसे लगे हुए हैं। वहीं शहर जगाधरी थाना प्रभारी सचिन कुमार का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही कार्रवाई होगी। वहीं कंपनी के जीएम पवन कुमार का कहना है कि यह मामला एमडी लेवल का है।
आरोपियों में एक महिला भी शामिल, पुलिस मामले की जांच में जुटी
पानीपत।तीन साल में पैसे 4 गुना होने और नया ग्राहक लाने पर दस प्रतिशत कमीशन के चक्कर में लोग मोटी रकम कंपनी में लगा बैठे। अब लोग कंपनी के एमडी के पीछे घूम रहे हैं। उन्हें तो एमडी मिल रहा और ही पैसे। जिन्हें चेक मिले वे बाउंस हो गए। मंगलवार को जगाधरी बस स्टैंड चौक स्थित राधेश्याम गोल्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ऑफिस में निवेशकों ने हंगामा किया।
ये निवेश करनाल, कुरुक्षेत्र और पंजाब से पहुंचे थे। उन्होंने कंपनी का शटर गिरा दिया और कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया। इससे विवाद बड़ा तो मामला थाने पहुंच गया। दोनों पक्ष जगाधरी शहर थाने में पहुंचे। निवेशकों ने पुलिस में शिकायत दी। जिसमें कहा कि कंपनी का ऑफिस जगाधरी, कुरुक्षेत्र, शामली, मेरठ, नजीबाबाद, अकबरपुर और काशीपुर में है। एमडी विक्रम सिंह चौहान कुरुक्षेत्र के हैं। कई बार उनके घर पर भी गए, लेकिन वे वहां पर भी नहीं मिले। पटियाला निवासी मंदीप सिंह, कुलदीप, करनाल निवासी संजय और शाहबाद निवासी प्रदीप ने बताया कि कंपनी से जब उनका संपर्क हुआ तो उन्हें बताया गया था कि पांच हजार रुपए देने पर कंपनी की ओर से उन्हें 21 हजार रुपए तीन साल में वापस किए जाएंगे। इसके अलावा पांच हजार रुपए देकर 50 हजार रुपए के गोल्ड या सिल्वर की बुकिंग भी कराने की सुव िधा दी थी। शिकायत देने पहुंचे निवेशकों का दावा है कि 20 हजार से ज्यादा लोगों के पैसे लगे हुए हैं। वहीं शहर जगाधरी थाना प्रभारी सचिन कुमार का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही कार्रवाई होगी। वहीं कंपनी के जीएम पवन कुमार का कहना है कि यह मामला एमडी लेवल का है।
आरोपियों में एक महिला भी शामिल, पुलिस मामले की जांच में जुटी



