

- Ambala Voice
- Bahadurgarh Voice
- Bhiwani Voice
- Faridabad Voice
- Fatehabad Voice
- Gurgaon Voice
- Hisar Voice
- Jhajjar Voice
- Jind Voice
- Kaithal Voice
- Karnal Voice
- Kuruksthera Voice
- Mewat Voice
- Mahendragarh Voice
- Panchkulla Voice
- Panipat Voice
- Palwal Voice
- Rewari Voice
- Rohtak Voice
- Sonipat Voice
- Sirsa Voice
- Yamunanagar Voice
Haryana Voice | ||
|
गुरुग्राम: आखिर वह समय आ गया जिसका लंबे समय से इंतजार था। 20 जनवरी को राजीव चौक एवं सिग्नेचर टावर चौक पर बनाए गए अंडरपासों का उद्घाटन किया जाएगा। दोनों के चालू होते ही शहर के कई इलाकों से ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। अंडरपासों का उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहरलाल करेंगे।
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे स्थित राजीव चौक एवं सिग्नेचर टावर चौक गत वर्ष दिसंबर से अंडरपासों का निर्माण शुरू किया गया था। एग्रीमेंट के मुताबिक कार्य 30 महीने के भीतर पूरे होने थे, लेकिन केंद्रीय भूतल सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की व्यक्तिगत दिलचस्पी की वजह से 13 महीने के भीतर कार्य पूरे हो गए। गडकरी ने अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा था कि उन्हें 15 महीने के भीतर काम चाहिए, लेकिन 13 महीने के भीतर ही पूरा कर दिया गया। वैसे निर्माण गत वर्ष दिसंबर के महीने में ही पूरे हो जाते, लेकिन प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लगातार 15 दिनों तक कार्यों को रोक दिया गया था। दोनों जगह अंडरपास पूरी तरह तैयार है। सुरक्षात्मक जांच भी हो चुकी है। 20 जनवरी को उद्घाटन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।
अंडरपासों के खुलने से कई इलाकों को होगा लाभ
राजीव चौक एवं सिग्नेचर टावर चौक शहर के प्रमुख चौराहों में शामिल हैं। दोनों चौराहों पर ट्रैफिक का दबाव काफी अधिक है। दो मिनट भी ट्रैफिक जाम लगता है तो इसका असर आगे दो घंटे तक रहता है। दोनों अंडरपास के चालू होने से न केवल नजदीक एक्सप्रेस-वे पर कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी। बता दें कि एक साल पहले एक्सप्रेस-वे स्थित इफको चौक, सिग्नेचर टावर चौक एवं राजीव चौक पर निर्माण कार्य शुरू किए गए थे। इफको चौक पर एक यू-टर्न फ्लाईओवर चालू हो चुका है जबकि दूसरा कभी भी चालू किया जा सकता है। सिग्नेचर टावर चौक एवं राजीव चौक पर अंडरपासों का निर्माण पूरा हो चुका है। सिग्नेचर टावर चौक के सामने महाराणा प्रताप चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण कई महीने पहले ही चालू हो चुका है।
.
एक्सप्रेस-वे पर रिकॉर्ड समय में निर्माण कार्य किए गए हैं। 30 महीने का काम 13 महीने में पूरा किया गया है। सिग्नेचर टावर चौक एवं राजीव चौक पर बनाए गए अंडरपासों के चालू होने से काफी राहत मिलेगी। इफको चौक पर भी जल्द से जल्द कार्य पूरा हो जाए, इसका प्रयास चल रहा है। हीरो होंडा चौक पर भी अंडरपास का निर्माण अंतिम चरण में है।