

District
- Ambala Voice
- Bahadurgarh Voice
- Bhiwani Voice
- Faridabad Voice
- Fatehabad Voice
- Gurgaon Voice
- Hisar Voice
- Jhajjar Voice
- Jind Voice
- Kaithal Voice
- Karnal Voice
- Kuruksthera Voice
- Mewat Voice
- Mahendragarh Voice
- Panchkulla Voice
- Panipat Voice
- Palwal Voice
- Rewari Voice
- Rohtak Voice
- Sonipat Voice
- Sirsa Voice
- Yamunanagar Voice

Haryana Voice | ||
|
News Description
लघु सचिवालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
पानीपत, 10 जनवरी। बुधवार को लघु सचिवालय में इग्नू की ओर से सीएससी कार्यकर्ताओ और जिला पानीपत के ग्राम स्तरीय उद्यमियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा धर्मपाल एवं डा अमित कुमार जैन ने आये हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा धर्मपाल ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के 6500 ग्राम स्तरीय उद्यमी सीएससी केन्द्रों के माध्यम से इग्नू के विद्यार्थियों को ऑनलाइन सुविधाएं देने का निर्णय लिया है ताकि जिला के गरीब से गरीब परिवारों के हौनहार छात्र भी इग्रू के माध्यम से अपनी पढाई पूरी कर सकें। उन्होंने कहा कि अब सीएससी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में इग्नू के विद्यार्थियों को ऑनलाइन सुविधाएं देंगी। इसी के दृष्टिगत इग्नू और इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना मंत्रालय,भारत सरकार के मध्य समझौता हो गया है।
उन्होंने कहा की इग्नू और इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना मंत्रालय भारत सरकार के मध्य हुए इस समझौते से ग्रामीण और दूर दराज के क्षेत्रो में रह रहे इग्नू के विद्यार्थियों को बहुत फायदा मिलेगा इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थी को केवल नाममात्र फीस का भुगतान करना होगा नए दाखिला के लिए मात्र 60/- रु का भुगतान करना होगा जिसमे विद्यार्थी को ऑनलाइन फार्म भरने की सुविधा, अपने डाक्यूमेंट्स स्कैन करवाने की सुविधा, फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करवाने की सुविधा और अपना आई कार्ड प्रिंट करवाने की सुविधा सीएससी द्वारा प्रदान की जाएगी।
इसी प्रकार विद्यार्थी को री-रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए मात्र 30/-रु और एग्जाम फार्म बाहरणे के लिए मात्र 30/- रु का भुगतान करना पड़ेगा इतना ही नहीं जिन विद्यार्थियों के पास अपना क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग नहीं होगी वह अपनी फीस का नकद भुगतान सीएससी पर कार्यरत अधिकृत कर्मचारी को कर सकेंगे और वह भुगतान सीएससी वॉलेट के द्वारा इग्नू के एडमिशन अकॉउंट में जमा हो जायगा उन्हें इग्नू की ऑनलाइन सुविधाएं लेने के लिए अब शहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी वह अपने गांव में सीएससी पर जाकर इग्नू की ऑनलाइन सुविधाएं ले सकता है इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सीएससी कार्यकर्ताओ को इग्नू की ऑनलाइन गतिविधियों के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी देना है।
सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा अमित कुमार जैन ने इग्नू की ऑनलाइन गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए विभिन्न बारीकियों के बारे में जानकारी प्रदान की इग्नू की इस पहल से इस पहल से हजारो लाखो विद्यार्थियों को इग्नू की ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ मिलेगा उन्होंने डिजिटल इंडिया पर बोलते हुए विभिन्न ऑनलाइन सुविधाओं और डिजिटल पेमेंट्स से सम्बंधित जानकारी प्रदान की सीएससी हैड प्रभजोत सिंह और जितेंदर कुमार ने कार्यकर्म के अंत में आये हुए अतिथियों का धन्यवाद किया उन्होंने इग्नू को आश्वस्त किया की सीएससी स्तर पर इग्नू के विद्यार्थियों को हर तरह की ऑनलाइन सुविधा प्रदान जाएगी।



