

- Ambala Voice
- Bahadurgarh Voice
- Bhiwani Voice
- Faridabad Voice
- Fatehabad Voice
- Gurgaon Voice
- Hisar Voice
- Jhajjar Voice
- Jind Voice
- Kaithal Voice
- Karnal Voice
- Kuruksthera Voice
- Mewat Voice
- Mahendragarh Voice
- Panchkulla Voice
- Panipat Voice
- Palwal Voice
- Rewari Voice
- Rohtak Voice
- Sonipat Voice
- Sirsa Voice
- Yamunanagar Voice

Haryana Voice | ||
|
भिवानी : बिना पैमाइश करवाए बाबा लोहड़पीर मंदिर के एक कमरे का निर्माण गिराए जाने को लेकर मंगलवार को सर्व समाज की महापंचायत हुई। महापंचायत में कई प्रस्तावों पर सहमति की मुहर लगाई गई। बैठक में बाबा लोहड़पीर मंदिर के कमरा गिराए जाने की कड़े शब्दों में ¨नदा की गई और जिला प्रशासन से मंदिर में आकर मत्था टेके जाने की मांग की। साथ ही पंचायत में उपस्थित लोगों ने जिला प्रशासन से ही अपने खर्चे पर मंदिर के कमरे के निर्माण कराने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता नगरपरिषद के पूर्व चेयरमैन किशन वर्मा ने की। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने बिना किसी पैमाइश के बाबा लोहड़ पीर के मंदिर का निर्माणाधीन कमरा गिरा दिया। जिससे हजारों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। जिस बाबा के नाम पर आधी से ज्यादा भिवानी है, उसके मंदिर के कमरे को तोड़ा गया है। बैठक में वक्ताओं ने उपायुक्त के तबादला कराए जाने की मांग की। जिस पर पंचायत में उपस्थित सभी लोगों ने अपनी सहमति की मोहर लगा दी। साथ ही ढोबी तालाब का नाम बाबा लोहड़पीर के नाम करने की जिला प्रशासन से मांग की गई। साथ ही पंचायत में वक्ताओं ने जिला प्रशासन से उनकी सभी मांग एक सप्ताह के भीतर पूरी करने का अल्टीमेटम दिया गया। अगर उनकी निर्धारित समयावधि में मांग पूरी नहीं होती तो वे उसके बाद दोबारा बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति तय करने का भी फैसला लिया गया है। मंच संचालन ओमबीर ¨सह तंवर ने किया।
...........
51 सदस्यीय कमेटी करेगी मंदिर का सौंदर्यीकरण का कार्य
बैठक में सभी बिरादरियों की एक 51 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी बाबा लोहड़पीर मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य करेगी। इनके अलावा कमेटी के सदस्य बाबा लोहडपीर मंदिर से संबंधित सभी कार्यों पर नजर रखेगी और उनकी प्ला¨नग भी करेगी। पंचायत में पार्षद ईश्वर मान, ठाकुर विक्रम ¨सह, छात्र नेता सम्पूर्ण ¨सह, लाल ¨सह, ओमबीर तंवर, कैप्टन अगरू ¨सह, इंद्र नम्बरदार, अर्जुन चौहान, कलवा, पूर्व एमसी निरंजन वाल्मीकि, पूर्व चेयरमैन भवानी प्रताप, अमर ¨सह हालुवास, प्रदीप गोयल, विजय टैनी, राजकौशिक, आरके शर्मा, विजय तंवर, नरेंद्र तंवर, पार्षद हर्षदीप, राणा दुष्यंत, गिरधारी लाल, एमसी अजय सर्राफ, भानू प्रकाश, कर्नल बागडी, मीना परमार, संदीप कौशिक के अलावा शहर के अनेक व्यापारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।



.jpg)