वाहन पासिंग का एसडीएम ने किया निरीक्षण
बादली : क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की ओर से वाहनों की पा¨सग के दौरान एसडीएम बादली त्रिलोक चंद ने निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए। मंगलवार को बादली तहसील में पा¨सग के दौरान एसडीएम त्रिलोकचंद ने प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को कार्यशैली सही ढंग से अपनाने की हिदायतें दी। उन्होंने वाहन चालकों को निर्देश दिए कि पा¨सग करवाने से पूर्व संबंधित वाहन चालक को एक दिन पहले ही पा¨सग आर्डर लेने होंगे। तभी वाहन पास होंगे। बेहतर व्यवस्था प्रबंधन के अंतर्गत अब सोमवार को पा¨सग आर्डर लेकर मंगलवार को पा¨सग आर्डर लेकर गुरूवार को अपने वाहनों की पा¨सग करवा सकते हैं। इतना ही नहीं रिकार्ड अपडेट रखते हुए जो वाहन मंगलवार को पास होंगे उनका डिस्पले कार्यालय परिसर में कर दिया जाएगा और केवल पा¨सग आर्डर वाले वाहन ही निर्धारित अवधि में पास होंगे। कर्मचारियों को सख्त हिदायतें देते हुए कहा कि आमजन को किसीप्रकार की कोई परेशानी न हो। आमजन का कार्य समय पर पूरा करने को लेकर भी नियमता का पाठ पढ़ाया।